KNEWS DESK- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। भारतीय रेलवे की इन भर्तियों के लिए आवेदन 8 जून से शुरू चुके हैं और लास्ट डेट 7 जुलाई 2023. तक आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 772 पद भरे जाएंगे| जिसमें में से नागपुर डिवीजन के लिए 708 पद हैं और मोतीबाग वर्कशॉप के लिए 64 पद है| अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट 0secr.indianrailways.gov.in/…/168604520720-act apprentice notification2023_2024.pdf पर दिया नोटि स चेक कर सकते हैं।
योग्यता
आवेदक कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं पास की हो| इसके साथ ही उसने संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी पाया हो अगर आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा 15 से 24 साल रखी गई है| आयु की गणना 6 जून 2023 से की जाएगी|
पदों की संख्या
फिटर – 91 पद
बढ़ई – 40 पद
वेल्डर – 22 पद
कोपा – 117 पद
इलेक्ट्रीशियन – 206 पद
आशुलिपिक (अंग्रेजी)/सचिवीय सहायक – 20 पद
स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 10 पद
प्लंबर – 22 पद
पेंटर – 42 पद
वायरमैन – 40 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 12 पद
डीजल मैकेनिक – 75 पद
अपहोस्टर – 02 पद
मशीनिस्ट – 34 पद
टर्नर – 09 पद
दंत प्रयोगशाला तकनीशियन – 01 पद
अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन – 01 पद
स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक – 01 पद
गैस कटर – 04 पद
केबल योजक – 20 पद
सचिवीय अभ्यास – 03 पद
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सभी कैंडिडेट्स की योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी| ये मेरिट लिस्ट दसवीं के अंक और जिस ट्रेड में कैंडिडेट ने अपरेंटिसशिप की है उसमें आए अंक यानी आईटीआई के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी|
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.