BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के जारी किये रिजल्ट, औरंगाबाद की रामायणी बनीं टॉपर

पटना: बिहार बोर्ड ने आज यानी शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार में इस बार मैट्रिक के नतीजों में 79.88  प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। इस बार की मैट्रिक परीक्षा में औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनी हैं, जिन्होंने 500 में 487 अंक हासिल किये।

इसके अलावा दूसरे नम्बर पर नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर रहे हैं, सानिया और विवेक दोनें ने 500 में 486 नंबर मिले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी रही हैं। टॉप 5 में पटना की एक छात्रा शामिल है, हांलाकि टॉप 3 में पटना के एक भी स्टूडेंट शामिल नहीं हैं।

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने 3 बजे रिजल्ट किये घोषणा-

रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शाम के 3 बजे जारी किया. बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 12,86,971 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. कुल उतीर्ण छात्रों की संख्या 6,78,110 और कुल उतीर्ण छात्राओं की संख्या 6,08,861 है. खास बात ये है कि टॉप 5 में 4 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है।

कहा देखें रिजल्ट?

बिहार में मैट्रिक के नतीजों में टॉप 10 में कुल 47 स्टूडेंट शामिल हुए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट परीक्षा से महज 34 दिनों बाद आया है। रिजल्ट जारी कर बीएसईबी ने देशभर में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.inn पर चेक करें।

16 लाख 48 हजार छात्रों ने दी परीक्षा-

परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी को संपन्न हुई थी. बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा की कॉपियों की जांच 5 मार्च से शुरू हुई थी. बिहार में मैट्रिक की परीक्षा के नतीजों की बात करें तो पिछले पांच सालों से रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है।

About Post Author