KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्यम, शिवम सुंदरम के नाम से हिंदुत्व पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है| जिस पर अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने उन पर सवाल खड़े करते हुए विवादित बयान दिया| उन्होंने कहा- ‘न तो आपकी माताजी और न ही आपके पिताजी की तरफ से आपका धर्म हिंदू है|’
बीजेपी नेता ने कहा, राहुल गांधी को अचानक से हिंदू धर्म की याद आई है| जब-जब चुनाव करीब आता है तब राहुल गांधी नए ड्रामे और बयानबाजी करने लगते हैं| इस उम्मीद में कि शायद कोई बात बन जाए| मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल से पूछा कि 55 सालों बाद राहुल गांधी को सत्यम, शिवम सुंदरम की याद क्यों आ रही है| उन्होंने कहा, 10 साल आपकी सरकार रही, जिसमें आप सब कुछ थे| आपको पहले तो याद नहीं आई| सत्ता हथियाने के लिए लोगों को बांटने का काम करते हैं|
मनजिंदर सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो सबको लेकर साथ चलने की बात करते हैं और दूसरी तरफ खून से होली खेलने वाले लोग भाईचारे की बात कर रहे हैं|
आपको बता दें कि रविवार यानी आज राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, सत्यम् शिवम् सुंदरम्…एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं| निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है| साथ ही उन्होंने हिंदुत्व पर दो पेज का एक लेख भी साझा किया|