Bank Holidays in April, 2022 : इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, चेक कर लें पूरी लिस्ट

अप्रैल महीना शुरू हो चुका है. इस महीने भी काफी त्योहार, खास तारीखें और विशेष अवसर पड़ने वाले हैं, जिनके चलते छुट्टियां पड़ सकती हैं. ऐसे मौकों पर बैंक भी अकसर बंद रहते हैं. हर साल केंद्रीय रिजर्व बैंक देश के सरकारी और निजी बैंकों के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करता है.

बैंक क्लोजिंग के चलते इस महीने के पहले ही दिन छुट्टी थी क्योंकि अप्रैल के पहले दिन क्लोजर के लिए बैंक बंद रहते हैं. अप्रैल महीने में कुल 15 छुट्टियां पड़ रही हैं. कुछ छुट्टियों के चलते लंबे वीकेंड्स भी मिल जाएंगे. हम यहां पर छुट्टियों की लिस्ट दे रहे हैं, हालांकि, जैसा कि हमने कहा, किस राज्य में कितनी छुट्टियां होंगी, वो उस त्योहार व अवसर पर निर्भर करता है.

इस दिन रहेंगे बैंक बंद

1 अप्रैल – बैंकों की सालाना क्लोज़िंग

2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा, उगादि, पहला नवरात्र, तेलुगू नववर्ष, सजीबू नोंगामानाबा

3 अप्रैल – रविवार

4 अप्रैल – सारहुल

5 अप्रैल – बाबू जगजीवनराम जयंती

9 अप्रैल – दूसरा शनिवार

10 अप्रैल – रविवार

14 अप्रैल – बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी, तमिल नववर्ष, बीजू, बोहाग बीहू

15 अप्रैल – गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष, विशू

16 अप्रैल – असम में बोहाग बीहू

17 अप्रैल – रविवार

21 अप्रैल – गड़िया पूजा

23 अप्रैल – चौथा शनिवार

24 अप्रैल – रविवार

29 अप्रैल – शब-ए-कद्र, ज़ुमत उल विदा

About Post Author