KNEWS DESK- भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस साल काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है| अर्शदीप को काउंटी टीम केंट से खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में अब तक काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया है| अर्शदीप के प्रदर्शन को देखने के बाद इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है कि वह जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम से भी खेलते हुए दिख सकते हैं| अर्शदीप ने सरे के खिलाफ मुकाबले में अपनी एक शानदार गेंद पर शतकवीर बल्लेबाज का ऑफ स्टंप ही उखाड़ दिया|
बेन फॉक्स के रूप में हासिल किया अपना पहला काउंटी विकेट
अर्शदीप सिंह ने अपने काउंटी करियर में पहला विकेट बेन फॉक्स के रूप में हासिल किया| इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स को उन्होंने अपनी एक शानदार इनस्विंग गेंद पर चमका देते हुए LBW आउट किया था| अर्शदीप की नजर अब भारतीय लिमिटेड ओवर्स टीम के साथ टेस्ट फॉर्मेट में भी खेलने पर है. इस समय वह टीम के लिए तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा कर सकते हैं|
अर्शदीप सिंह के करियर में IPL 2022 काफी महत्वपूर्ण रहा है| इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पंजाब के इस गेंदबाज को टीम इंडिया की तरफ से पहले टी 20 और बाद में वनडे फ़ॉर्मेट में खेलने का मौका और इन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है| 3 वनडे मैचों में तो इन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है लेकिन 26 टी 20 मैचों में उन्होंने 41 विकेट लिए हैं और अब वे टी 20 फॉर्मेट का अहम हिस्सा बन चुके हैं|