KNEWS DESK- भारत-पाक तनाव के बीच बुधवार रात को सऊदी अरब के राज्यमंत्री अदेल अलीजुबैर और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची अचनाक नई दिल्ली पहुंचकर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलजुबैर के साथ अच्छी बैठक हुई। आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया। जानकारी आ रही है कि ईरानी विदेश मंत्री अराघची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।
भारत-पाक के मध्य मध्यसता करने की लग रही हैं अटकलें
भारत और पाक के बीच उपजे तनाव को लेकर मुस्लिम देशों के मंत्रियों का भारत आगमन और विदेश मंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। तमाम कयासों के बीच इस कयास को बल दिया जा रहा है कि इन मुस्लिम देशों के मंत्रियों द्वारा भारत-पाक के तनाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है और भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्ता करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाक
पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई को रात में ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक क्रियांवित करते हुए पाक की सीमा में 100 किमी अंदर तक घुसते हुए 9 आतंकी ठिकानों और 70 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि भारत की ओर से की गई इस सैन्य कार्रवाई में किसी भी पाक नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनया गया। भारत के इस जवाब से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बीती रात पाक की ओर से अमृतसर में मिसाइलें दागी गई, हालांकि सेना और पुलिस ने इन मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया।