Redmi Note 11 Series: भारत में स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की काफी अच्छी पकड़ है, लोगों Xiaomi स्मार्टफोन्स के कमरे से काफी प्रभावित होते है, साथ ही Xiaomi के स्मार्टफोन्स काफी किफायती दामों में बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स के साथ काफी पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड है। 26 जनवरी के मौके पर अपनी नई रेडमी नोट 11 सीरीज (Redmi Note 11 Series) के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं।
इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Redmi Note 11, Redmi Note 11S, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro 5G लॉन्च किए गए हैं। शाओमी इन मोबाइल फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है। अब इनका ग्लोबली लॉन्च किया गया है. अलगे महीने 9 फरवरी को Redmi Note 11S स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
क्या है स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है. इसे 8GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया गया है. Redmi Note 11 Pro में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर लगाया गया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी है. यह बैटरी 67W फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. इन दोनों फोन में 6.7-इंच की स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन
अगर केवल Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें एक 6.7-इंच की Super AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इस फोन की स्क्रीन HDR10 और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. नए स्मार्टफोन में में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज की क्षमता है.
108MP का कैमरा
Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन की बैक पर एक 108MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसके साथ में मैक्रो लेंस के साथ अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी है. इस फोन में सामने एक 16MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है. इस फोन में 5000mAh बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है.
Redmi Note 11 Pro 5G की कीमत
Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 329 डॉलर तय की गई है. भारत में यह कीमत लगभग 24,600 रुपए होती है. 6GB + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 349 डॉलर और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल 379 डॉलर का है।
Redmi Note 11 सीरीज की कीमत
Redmi Note 11 स्मार्टफोन की कीमत 179 डॉलर से शुरू होती है. 4GB + 128GB वाले मॉडल के दाम 199 डॉलर रखे गए हैं. इसी तरह Redmi Note 11S की शुरुआत 249 डॉलर से होगी. और Redmi Note 11 Pro की शुरुआत 299 डॉलर से होगी।