Micromax ने लॉन्च किया 48 megapixal कैमरा और 5,000 mAh बैटरी वाला नई स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत?

भारत की स्मार्टफोन कंपनी Micromax ने अपना स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च किया है, जो मार्केट में Samsung Galaxy M21 2021 Edition, Motorola Moto G31 और Realme 8i जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे रहा है। Micromax In Note 2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Micromax फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 20:9 एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच डिज़ाइन दिया हुआ है। माइक्रोमैक्स इन नोट 2 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है। इसमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं दोनों ही विकल्पों में टॉप पर मैटल फिनिश मौजूद है।

Micromax In Note 2 specifications
डुअल-सिम (नैनो) माइक्रोमैक्स इन नोट 2 एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं।

48 megapixal camere
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

5,000 mAh Battery-
कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी 25 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। फोन का डायमेंशन 159.9×74.3×8.34mm और भार 205 ग्राम है।

Micromax In Note 2 price in India-
Micromax In Note 2 की कीमत भारत में 13,490 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। माइक्रोमैक्स इन नोट 2 मार्केट में ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी सेल 30 जनवरी से शुरू होगी। फोन को Flipkart और Micromaxinfo.com वेबसाइट के जरिए दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।

About Post Author