लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दोबारा जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है, लेकिन भाजपा की जीत पर विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। विपक्षीयों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगा रहे।
यूपी (UP) के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने हारने पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाया आरोप-
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर. किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।“
भाजपा में थे कैबिनेट मंत्री-
मौर्य ने चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री और भाजपा की सदस्यता छोड़कर सपा में एंट्री की थी. स्वामी प्रसाद को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से मैदान में उतारा गया था लेकिन वह चुनाव हार गए।