सैमसंग भारत में जल्द लॉन्च करने जी रहा है S सीरीज का सस्ता स्मार्टफोन, जानें खासियत और कीमत

भारत की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन सिरीज S का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉंन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE 2022 है। यह पुराने मॉडल के मुकाबले सस्ते में लॉन्च किया गया है।

DISPLAY-

6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलिड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है।

CAMERA-

कैमरे में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

BATTERY-

4500mAh की बैटरी दी गई है. फोन 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.  इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है. यह वायरलैस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.

PRICE-

कीमत की बात करें तो करीब 43600 रुपये है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. वहीं भारत में अभी Samsung galaxy S20 FE 5G को मार्च 2021 में 55999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।