उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैकर्स ने कैक कर लिया। इसके बाद हैकर्स ने ट्विटर हैंडल की डीपी को भी बदल दिया। हैकर्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सैकड़ों यूजर्स को ट्वीट टैग किया। हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल दिया। बायो में सीएम योगी के दफ्तर की जगह @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया। इस दौरान एक ट्वीट को पिन टू टॉप यानी सबसे ऊपर कर दिया।
बाद में अकाउंट फिर से हुआ बहाल
जैसे ही ट्विटर यूजर्स को सीएम योगी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हैक होने की खबर लगी तो उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करके इस मामले की शिकायत की। स्क्रीनशॉट के साथ लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग किया। हालांकि कुछ समय बाद अकाउंट फिर से बहाल हो गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का आधिकारिक ट्विटर हैंडल बहाल होने के बाद हैक होने के बारे में जानकारी दी गई। ट्वीट कर बताया गया, “सूचित किया जाता है कि मा. मुख्यमंत्री कार्यालय का
असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का किया प्रयास
आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”