सिंघू बार्डर पर पंजाब के युवक की हत्या, हांथ काटकर लटकाया

निहंगों पर लगा हत्या का आरोप

दिल्ली-  बीते तकरीबन एक साल से चल रहा किसान आंदोलन एक बार फिर विवादों में है, जहाँ आंदोलनकारी किसानों के बीच से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल दिल्ली के सिंघू बार्डर इलाके का है, जहाँ तकरीबन एक साल से कृषि कानूनों की मांग को लेकर आंदोलनकारी किसान बार्डर पर बैठे हुये हैं, लेकिन पूरे वर्ष में कई बार विवादों में आ चुका किसान आदोंलन एक बार फिर विवादों में आ चुका है, क्योंकि इस बार वहाँ पंजाब से आये हुये युवक की हत्या कर दी गई है। इस हत्या को इतने नृशंस तरीके अंजाम दिया गया है कि हत्यारों ने मृत युवक का हांथ तक काट दिया है।

पंजाब का रहने वाला था युवक

सूत्र बताते हैं कि मरने वाले युवक का नाम लखबीर सिंह था, और वो पंजाब का रहने वाला था। विवाद की जड़ में निहंगों सिखों से विवाद होना बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि गुरू गंन्थ साहिब की बेअदबी के चलते कुछ निंहग सिख उससे नाराज चल रहे थे, इसी बात को लेकर निहंगों से उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। उधर घटना के बाद से कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें युवक को तड़पता हुआ देखा जा सकता है। उधर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

About Post Author