श्रीनगर में आतंकी हमला, हमले में स्कूल टीचर व प्रबंधक की मौत

दो  दिन में आतंकियों ने की दूसरी बड़ी वारदात

श्रीनगर- जम्मू कश्मीर में बीते दिनों हुये कश्मीरी पंडितो के हत्याकांड को अभी दो दिन भी नहीं बीते थे कि आज सुबह एक और आतंकी हमला हो गया। इस हमले में एक स्कूल के प्रबंधक समेत दो लोग मारे गये हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल श्रीनगर के  ईदगाह इलाके का है जहाँ एक स्कूल को निशाना बनाकर किये गये आतंकी हमले में स्कूल के एक शिक्षक और एक प्रबंधक की मौत हो गयी। दोनों मृतक कश्मीर के अल्पसंख्यक सिख समुदाय से बताये जा रहे हैं। दो दिन में ताबड़तोड़ हुई इस दूसरी आतंकी घटना के बाद से न सिर्फ ईदगाह इलाके में बल्कि पूरे श्रीनगर में दहशत का माहौल है, उधर आतंकियों द्वारा की गई जघन्य वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है, और सेना का सर्च आपरेशन लगातार जारी है।

बार-बार आतंकी दे रहे हैं जघन्य वारदातों को अंजाम

आम लोगों की जिंदगी के प्यासे आतंकी लगातार ऐसी खूनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों आतंकियों ने सुरक्षाबलों की मुखबिरी का आरोप लगाकर एक कश्मीरी पंडित सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से कश्मीर की फिजाओं में ऊबाल था लेकिन तभी एक और आतंकी वारदात हो गयी। हांलाकि आतंकियों पर सेना का सख्त ऐक्शन लगातार जारी है। सेना आतंकियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन ले रही है, एक के बाद एक बड़े आतंकी ढेर किये जा रहे हैं, कहीं न कहीं इसी बौखलाहट में आतंकी आम लोगों पर अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं।

About Post Author