शिवसेना के “खालिस्तान मुर्दाबाद” मार्च में हुआ विवाद, लहराए गई तलवारें, हुआ पथराव

पटियाला: पंजाब से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, पटियाला में निकाले गये खालिस्तान मुर्दाबाद मोर्चे के दौरान कई सिख संगठन और हिंदू कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, शिवसेना के द्वारा निकाले गए मोर्चे में तनावपूर्ण स्थिति उतपन्न हो गयी थी।

दोनों और से तलवारें भी लहराई गई और पथराव भी किया गया। शिव सैनिक खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निकले, जिसके बाद पुलिस ने मामले को कड़ी मशक्कत के बाद सुलझाया।

सीएम भगवंत मान ने शांति की अपिल-

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा कि, पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति की बारीकी से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव सबसे जरूरी है।

About Post Author