लखीमपुरखीरी कांड: आखिर क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश हुआ मंत्री का बेटा!

क्राइम ब्रांच दफ्तर में हो रही है पूंछताँछ

लखीमपुरखीरी- बीते 3 अक्टूबर को जनपद में किसानों व बीजेपी कार्यकर्ताओं से हुई झड़प के बाद 4 किसानों सहित कुल 8 लोगों की मौत के बाद मचे बवाल के बीच सवालों के घेरे में आये केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आज क्राइमब्रांच के सामने पेश हो गये। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच की पूँछतांछ अभी जारी है। क्राइमब्रांच अब इस मामले में मंत्री पुत्र से पूँछताछ करके उसकी भूमिका की जाँच करेगी, व घटना से जुड़े साक्ष्यों का संकलन करेगी। घटना के बाद से मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी की माँग को लेकर  विपक्षी कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। अब तक अलग अलग पार्टियों के नेता मृत किसानों के परिजनों को सांत्वना देने  के लिये उनके घर जा चुके हैं।

विपक्षी दलों ने की थी मंत्री के बेटे पर कार्रवाई की मांग

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के कार्यक्रम के दौरान किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच रास्ते मे हुई इस भिड़त के बाद 8 लोगों की मौत के बाद हरकत में आई यूपी सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुये सभी मृतकों के परिजनों के लिये 45 लाख मुआवजे व एक सरकारी नौकरी के ऐलान किया था। साथ ही रिटायर्ड जज के निर्देशन में जाँच की बात कही थी, लेकिन उसके बाद शुरू हुई राजनीति ने अब तक माहौल को गर्म कर रखा है। विभिन्न राजनैतिक दल के नेताओँ ने वहाँ जाकर शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना दी थी व ढांढस बधाया था, साथ ही मंत्री के बेटे पर कार्रवाई की मांग की थी।

 

About Post Author