रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 43वां दिन है. एअर इंडिया ने इस बीच मॉस्को की उड़ानों पर रोक लगा दी है. मॉस्को के लिए अभी तक हफ्ते में दो विमान उड़ान भर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक ये फैसला रूस के आसमान में खतरे को देखते हुए किया गया है. एयर इंडिया ने रशियन एंबेसी को सूचित किया है कि वो सभी यात्रियों को रिफंड देगा. फिलहाल इस फैसले के बाद एयर इंडिया ने अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.
इन्शुरन्स देने के लिए अंतरराष्ट्रीय इन्शुरन्स कम्पनियों ने किया मना
कहा जा रहा है कि रूस के आसमान और उसके आस पास में हो रही गतिविधियों के कारण उड़ान के दौरान एयर क्राफ़्ट पर इन्शुरन्स देने से अंतरराष्ट्रीय इन्शुरन्स कम्पनियों ने मना कर दिया है, इसीलिए एयर इंडिया ने अपनी मॉस्को उड़ानों को रोक दिया है. अब तक एयर इंडिया की हफ़्ते में दो उड़ाने दिल्ली से मॉस्को जा रही थीं.
ट्रैंज़िट रूट्स का किया जा सकता है इस्तेमाल
वहीं, कहा जा रहा है कि मौजूदा हालात में मॉस्को जाने के लिए ट्रैंज़िट रूट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए यात्रियों को ताशकंद, इस्तांबुल, दुबई, अबु धाबी, दोहा व अन्य देशों से होकर मॉस्को और दिल्ली के बीच यात्रा करनी होगी.