रमजान के महीने की पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- मानवता की सेवा को बढ़ाने वाला है ये महीना

नई दिल्ली: कल रमजान का चाँद दिखने के बाद आज से रमजान की शुरुवात हो गयी है, इस अवसर पर देश भर के सभी मुस्लिम भाइयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पवित्र रमजान माह के शुरू होने शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, रमजान के शुरू होने पर बधाई. ये पवित्र महीना गरीबों की सेवा के लिए प्रेरित करें।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा रमजान की शुरुआत पर बधाई. “यह पवित्र महीना लोगों को गरीबों की सेवा करने के लिए प्रेरित करे। यह हमारे समाज में शांति, सद्भाव और करुणा की भावना को और भी बढ़ाए.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रमजान की शुरुआत पर देशवासियों को बधाई दी. सीएम योगी ने बधाई देते हुए रमजान के महीने में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा- रमजान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि जैसे मानवीय और सद्भाव जैसे मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।

About Post Author