लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने प्रत्याशियों की चौदहवीं सूची जारी कर दी है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने इस सूची में 10 सीटों के कैंडिडेट के नाम हैं।
बता दे की, AIMIM की इस लिस्ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्याशी तो अन्य नौ पर मुस्लिम को टिकट मिली है। ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से शाह आलम, तो सगड़ी से निसार अहमद पर दांवा खेला है।
वहीं, वाराणसी नॉर्थ से हरीश शर्मा, वाराणसी साउथ से परवेज कादिर खान, जौनपुर की शाहगंज सीट से एडवोकेट नायब अहमद और मुनर्गा बादशाहपुर से रमजान अली को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा गाजीपुर की जहूराबाद सीट से शौकत अली, चंदौली की मुगलसराय सीट से आबिद अली, मिर्जापुर से बदरुद्दीन हाशमी और बलिया की सदर सीट से मोहम्मद शमीम खान मैदान में होंगे।