यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-“पार्टी ने व्यापारियों और युवाओं को बर्बाद कर दिया है”

UP Election:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चार चरण हो चुके है, आगे के चरणों के लिए पार्टीयों के प्रचार का दौर जारी है। ऐसे में शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने व्यापारियों और युवाओं को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा के लोग गरीबों के हाथ से पैसा लेकर अपनी तिज़ोरी भर रहे हैं. साथ ही कहा कि बाबा बाढ़ से परेशान हैं, लेकिन सांड से नहीं।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जितनी झूठ बोलने वाली पार्टी अब तक नहीं देखी. इस पार्टी में छोटा नेता छोटा झूठ और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है. बलरामपुर में अखिलेश ने कहा कि, हाल ही में एक उद्योगपति 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया. वह कहीं और का नहीं बल्कि गुजरात का है।

CM योगी पर साधा निशाना-

अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना, जिसमें उन्होंने कहा कि, बाबाजी मेरे लिए बोलते हैं कि अखिलेश यादव 12:00 बजे सोकर उठते हैं, लेकिन अब हमने उनके घर पर भी नजर रखना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि योगी बाबा और हमारे घर के बीच सिर्फ एक दीवार का फर्क है. अब मुख्यमंत्री आवास से धुआं उठता दिखाई दे रहा है. धुएं की कालिख अब कभी नहीं छूटेगी।

‘यूपी पुलिस का कबाड़ा किया’: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि, बाबा बलरामपुर में बाढ़ से परेशान हैं, लेकिन सांड से नहीं. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि, सीएम योगी ने 108 एम्बुलेंस भी खराब कर दी, हमने 100 नम्बर पुलिस बनाया था, लेकिन उसका नंबर बदलकर 112 करके पुलिस का भी कबाड़ा कर दिया।

गृहमंत्री को उनके बयान पर घेरा-

अखिलेश यादव ने कहा कि, गृहमंत्री ने हाल ही में कहा था 12वीं के बाद इंटर में दाखिला लेने वालों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा. ये सुनकर सभी लोटपोट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बाबाजी दंगेश कह रहे हैं, लेकिन वह आइने में खुद को देखें वह दंगेश हैं या हम. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपना मुकदमा खुद पर वापस ले लिया।

About Post Author