यूपी चुनाव: कांग्रेस के सीएम चेहरे पर बोलीं प्रियंका, मेरे शिवा कोई चेहरा दिख रहा क्या आपको!

पत्रकार के सवाल पर दिया जवाब

दिल्ली– उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी प्रियंका गांधी ने संकेत दिया है कि वो ही आगामी चुनाव में कांग्रेस का चेहरा होगीं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक एक निजी चैनल के पत्रकार द्वारा पूँछे गये सवाल का जवाब देते हुये उन्होने कहा कि कांग्रेस में मेरे शिवा कोई चेहरा दिखता है क्या आपको। उनके बयान के बाद राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है, लोगों ने उन्हें ही आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री पद के लिये संभावित चेहरा माना जा रहा है।

कांग्रेस ने जारी किया यूथ मैनीफेस्टो

आज प्रियंका गांधी व राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से कांग्रेस का फैनीफेस्टो जारी कर दिया। इस युवा रोजगार घोषणापत्र के मुताबिक प्रदेश के 20 लाख लोगों को रोजगार दिया जायेगा। प्रदेश में 8 लाख महिलाओं को रोजगार दिया जायेगा। इसके साथ ही डेढ़ लाख शिक्षक भर्ती सहित, 5 हजार करोड़ के स्टार्टअप बजट, 4 हजार उर्दू शिक्षक भर्ती व भर्तीयों को शुल्क मुक्त करने व धांधली रोकने हेतु कदम उठाये जायेंगे। आज अपने घोषणापत्र में उन्होने कहा कि सरकार बनने पर 1 प्रतिशत ब्याज पर अतिपिछड़ो को लोन भी दिया जायेगा।

About Post Author