प्रशासन की ओर से जारी हुई हेल्पलाइन
माता वैष्णव देवी धाम में मची भगदड़ के बाद हुये हादसे में अब तक करीब 12 लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं। सूत्रों से प्राप्त खबर के मुताबिक इस हादसे के प्रशासन त्वरित रूप से घायलों की मदद में जुट गया है। अब इस मामले में घायलों को अस्पताल पहुँचाने के साथ ही इस आपदा में फसें लोगों की मदद के लिये एक हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्पलाइन हैं: PCR कटरा 01991-232010/9419145182, PCR रियासी 01991245076/9622856295; DC रियासी कंट्रोल रूम 01991-245763/9419839557 जिन पर मदद ली जा सकती है।
पीएम ले रहे हैं पल-पल की जानकारी
सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह से नजर जमाये हुये हैं, उन्होने न सिर्फ हादसे पर दुख जताया है बल्कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। उधर मृतको के लिये केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रूपये मदद का भी ऐलान कर दिया है।