वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा की सरकार बड़ते महंगाई को काबू करने की पूरी कोशिश कर रही हैं | आवश्यक वस्तुओ के बड़ते मूल्य पर उच्च सदन में हुई अल्पकालीन चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा की कीमतों में वृद्धि की बात से कोई इनकार नहीं कर रहें हैं |वित्त मंत्री ने बताया की मुद्रास्फीति को छह फीसदी से नीचे लाने के लिए हर संभव प्रियास किए जा रहें हैं | डिब्बाबंध व लेबल युक्त खाध्य पदार्थों पर जांच प्रतिशत जिएसटी ( वस्तु एंव सेवा कर ) लगाने के प्रस्ताव पर जिएसटी परिषद में सभी राज्य सहमत थे |वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा की जिएसटी को लेकर बहुत गलत धारणाएं हैं उन्होंने कहा की बेंक चेक से धन निकालते समय कोई भी टेक्स नहीं लगेगा | वित्त मंत्री ने बांगलादेश ,श्रीलंका ,द्वारा मांगे जा रहे विदेशी कर्ज का हवाला देते हुए कहा की हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत हैं