मन की बात में राष्ट्रगान को लेकर PM MODI दिया देश को संदेश

आज यानि 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात 79 वें संस्करण में टोक्यो ओलंपिक, कारगिल विजय दिवस, स्वदेशी आंदोलन वोकल फॉर लोकर, खेती और अमृत महोत्सव पर चर्चा की पीएम ने अपने संबोधन में कहा की आजादी 75 वर्ष पूरे होने पर हमे गर्व है. साथ ही पीएम ने राष्ट्रगान को लेकर अनोखी पहेल की है. पीएम ने राष्ट्रगान गाते हुए उसे रिकॉर्ड कर एक वेबसाइट पर डालने की अपील की है. पीएम ने कारगिल युध्द की वीरगाथा पढ़ने की अपील सभी लोगों से की है

टोक्यो ओलंपिक पर मन की बात कार्यक्रम में क्या बोले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात जन-जन तक पहुंचाई. पीएम ने इस बार कार्यक्रम की शुरुवात टोक्यो ओलंपिक से की उन्होंने कहा की इस बार भारतीय खिलाड़ियों को तिंरगे के साथ चलता देख पूरा देश रोमांचित हो गया पीएम ने बताया की जब ये खिलाड़ी टोक्यो गये थे तब उन्हें उनसे ये बात करने का मौका मिला और पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के लिये शुरु हुए विक्ट्री पंच कैंपेन का भी जिक्र किया.

About Post Author