नई दिल्ली: आज 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 खत्म हो गया है, आकड़ो के मुताबिक, इस वर्ष भारतीय शेयर बाजारों ने अमेरिका और ब्रिटेन सहित अधिकांश वैश्विक मार्केट्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी 50 इंडेक्स, जो भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स है, इस अवधि के दौरान 19 फीसदी उछला है, मतलब एक साल में लगभग 20% का रिटर्न दिया है।
अब बात अगर यूएस की हो तो मार्केट बेंचमार्क S&P500 इंडेक्स में 16 फीसदी, यूके का FTSE100 इंडेक्स 13 फीसदी, फ्रेंच बेंचमार्क CAC40 11 फीसदी और US Tech शेयरों के बेंचमार्क में 9 फीसदी की तेजी आई. इन आंकड़ों को लेकर ET ने एक रिपोर्ट छापी है।
मेटल के छेत्र में हुआ ज्यादा मुनाफा-
सेक्टर के हिसाब से निफ्टी मेटल का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जो साल के दौरान 62 फीसदी चढ़ा. दुनियाभर में कमोडिटी की कीमतों में तेजी के बाद इस क्षेत्र ने ध्यान आकर्षित किया और इस सेक्टर की कंपनियों के आउटलुक में सुधार हुआ। एल्युमीनियम, कॉपर और स्टील की कीमतों ने पिछले 12 महीनों में कई साल का नया रिकॉर्ड बनाया है।
निफ्टी मीडिया दिये हाई रिट्रन-
रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी मीडिया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला दूसरा सेक्टर था. एनडीटीवी, ज़ी एंटरटेनमेंट और टीवी18 ब्रॉडकास्ट जैसे शेयरों में तेजी आई. इस सेक्टर ने 53 प्रतिशत की बढ़त दिखाई. उद्योग ने ओटीटी क्षेत्र में कंसोलिडेशन और एक्सपेंशन देखा गया, जोकि शेयरों की कीमतों में भी नजर आया।
आईटी ने भी किया अच्छा प्रदर्शन-
तीसरे और चौथे नंबर पर रहे निफ्टी एनर्जी और निफ्टी आईटी. यूरोप में युद्ध का एनर्जी सेक्टर पर काफी असर दिखा, जबकि डॉलर में वृद्धि का फायदा आईटी कंपनियों को हुआ. इन दोनों सेक्टर्स में 41-43 प्रतिशत की वृद्धि हुई।