बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए जारी की 30 प्रत्याशियों की लिस्ट, जाने किसे मिला मौका?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी हुंकार भर दी है। शनिवार को भाजपा ने 30 एमएलसी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।  बीजेपी ने अपनी सूची में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के  गढ़ आजमगढ़ से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण कांत को मैदान में उतारा है, इसके अलावा बीजेपी ने रायबरेली से स्थानीय प्राधिकारी दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

जाने किसे मिला एमएलसी चुनाव में टिकट-
बीजेपी ने इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव, गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी गाजीपुर से चंचल सिंह, प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू।

https://www.scribd.com/document/565571278/List-of-BJP-Candidate-for-Biennial-Election-to-the-Uttar-Pradesh-MLC#from_embed

फैजाबाद से हरिओम पांडे, देवरिया से रतन पाल सिंह, आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव, बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर, झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी और आगरा के फिरोजाबाद से विजय शिवहरे को एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।

कैसा होता है विधान परिषद चुनाव?

विधान परिषद के लिए निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है और दो साल पर इसके लिए चुनाव होता है। यूपी के विधान परिषद में कुल 100 सदस्य हैं, जिनमें बहुमत के लिए 51 का आंकड़ा चाहिए. यहां 48 सीटों के साथ सपा बहुमत में है, जबकि बीजेपी के पास 36 सदस्य हैं. एमएलसी चुनाव के पहले चरण में 21 मार्च तक इन 30 प्रत्याशियों का नामांकन होना है।

About Post Author