बिकरू कांड: विकास दुबे की पत्नी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका!

पत्नी ऋचा दुबे के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट

प्रयागराज- पुलिस हत्याकांड से पूरे देश में चर्चित हुये व बाद में एनकांउटर में ढेर किये गये गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुये चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उनके द्दारा सिम कार्ड बदलकर किये गये कपट व धोखाधड़ी व चार्जशीट दाखिल करने के आदेश  मामले में हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिला मजिस्ट्रेट का फैसला एकदम ठीक है। इसके साथ ही कोर्ट ने मुकदमें की कार्यवाही के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार करते  हुये उनकी याचिका खारिज कर दी है।

विकास दुबे प्रकरण के बाद से चल रही है जाँच

गौरतलब है कि बीते साल 2020 की 2 जुलाई की आधीरात को गैंगस्टर विकास दुबे अपने साथियों के साथ मिलकर दबिश को पहुँची पुलिस पर हमला कर दिया था, जिसके बाद हुई पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने एक एक अपराधी पर शिकंजा कसना शुरू किया था। तब से लेकर अब तक लगातार पुलिस का एक्शन हो रहा है, और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईयां जारी हैं। इसी क्रम में पुलिस का ऐक्शन लगातार देखने को मिल रहा है, और पुलिस ने कानपुर सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर चार्जशीट की संस्तुति की थी, और उसी चार्जशीट के मामले में ऋचा दुबे हाईकोर्ट की शरण में गयीं थीं।

 

 

About Post Author