बलिया: प्रश्न-पत्र लीक मामले में गिरफ्तार तीनों पत्रकारों को मिली जमानत, आज हुए रिहा

खबर बलिया से है, यूपी के बलिया जिले में प्रश्न-पत्र लीक मामले में बलिया जिला प्रशासन ने बलिया के तीन पत्रकारों को जेल भेज दिया था । तीनों पत्रकारों की एक दिन पूर्व जमानत हो गई थी और आज आजमगढ़ जेल से रिहा कर दिया गया। पत्रकारों का बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।

जेल से बाहर निकलते ही पत्रकारों ने बलिया के डीएम व एसपी पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि बलिया जिला प्रशासन ने अपनी कमियां छिपाने के लिए हम लोगों पर मुकदमा कर जेल में डाल दिया पर मीडिया के साथियों का सहयोग रहा और आज हम लोग बाहर आ गए।

28 दिन जेल में कैसे बीते यह हमें और हमारे घर वालों को पता है, रिहा होने के बाद बड़ी संख्या में पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। आजमगढ़ जेल से बाहर निकले तीनों पत्रकार दिग्विजय सिंह, अजीत ओझा व मनोज गुप्ता ने बलिया जिला प्रशासन पर निशाना साधा।

पत्रकार दिग्विजय सिंह, अजीत ओझा व मनोज गुप्ता ने हुए कहा कि, प्रशासन की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है। हम लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दिया और जिला प्रशासन ने हम लोगों को ही अपराधी बना दिया।

About Post Author