बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट

बनारस:  उत्तर प्रदेश की जानामाना विश्वविद्यालय में देर रात छात्रों के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)  में देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद और मारपीट से तनाव का माहौल है।

बताया जा रहा है बीती रात दोनों गुटो की ओर से पत्थर फेंके गए जिसमें कुछ छात्र घायल हुए है. घटना के बाद बीएचयू परिसर में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। कैंपस में देर रात पथराव और आगजनी की कोशिश भी की गई है. घटना के बाद पुलिस बल ने  भारी संख्या में  रात में कैंपस में मौजूद रहकर स्थिति को नियंत्रण किया।

बिरला ए हॉस्टल और फिजिकल एजुकेशन विभाग के बीच हुआ-

असल में मामला बीएचयू के बिरला ए हॉस्टल और फिजिकल एजुकेशन विभाग के बीच का है जहां 2 छात्रों की आपस की कहासुनी बड़ी घटना में तब्दील हो गई फिलहाल अभी मामला शांत है.  छात्रों के बीच मारपीट की नौबत क्यों आई इसका पता नहीं चल सका है।

 

About Post Author