पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच हाइड्रोजन कार में सवार होकर होकर संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नई दिल्‍ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छु रहै है। ऐसे में लोग पेट्रोल और डीजल के विकल्‍प के रूप में सीएनजी जैसे ईंधन पर भरोसा कर रहे हैं। इस बीच देश में हाइड्रोजन कार भी सामने आ गई है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस हाइड्रोजन कार पर सवार होकर संसद पहुंचे।

बता दे की, एक बार टंकी फुल कराने के बाद यह हाइड्रोजन कार लगभग 650 किलोमीटर चलेगी. 2 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च इस हाइड्रोजन कार से सफर में आएगा. सिर्फ 5 मिनट में इसमें फ्यूल भरा जा सकता है।

हाइड्रोजन कार में सवार होकर संसद भवन पहुंचे नितिन गडकरी-

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब हाइड्रोजन कार से संसद भवन पहुंचे तो लोगों के लिए एक नया अनुभव था. संसद भवन के कर्मचारी इस कार को कौतूहल से देख रहे थे जबकि सांसदों ने इस कार की तारीफ की। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस कार को नितिन गडकरी के साथ देखा तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार के बारे में पूछे जाने पर मुस्कराए।

हाइड्रोजन कार पर बोले नितिन गडकरी-

नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि, आत्‍मनिर्भर बनने की दिशा में हमने ग्रीन हाइड्रोजन को प्रस्‍तुत किया है. यह कार पायलट प्रोजेक्‍ट है. अब ग्रीन हाइड्रोजन का उत्‍पादन देश में किया जाएगा. इससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. सरकार ने इसके लिए 3000 करोड़ रुपये का मिशन तय किया है. जल्‍द ही भारत ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात भी करेगा. जहां भी कोयला इस्‍तेमाल हो रहा है, वहां ग्रीन हाइड्रोजन इस्‍तेमाल होगी।

About Post Author