पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐलान करते हुये कहा है कि इंडिया गेट पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगायी जायेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुये कहा कि नेता जी की जन्मतिथि के मौके पर उनकी मूर्ति लगाई जायेगी। अपने ट्वीट में उन्होने लिखा कि ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. ये उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा…
फिलहाल लगेगी होलोग्राम प्रतिमा
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘जब तक नेताजी बोस की विशाल प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती तब तक उस जगह पर एक होलोग्राम प्रतिमा लगाई जाएगी. नेताजी की जयंती के दिन 23 जनवरी को मैं होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा। उधर आज प्रधानमंत्री मोदी अमर जवान ज्योति का आज ही नेशनल वार मेमोरियल में विलय करने वाले हैं, जिसका कार्य आज दोपहर बाद रखा गया है।