पंजाब विधानसभा चुनाव तेजी से नजदीक आ रहे है, 20 फरवरी को मतदान होने हैं। इस चुनाव मे आरोपों का सिलसिला चल रहा है, इसी कङी में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है।
कुमार विश्वास ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे. विश्वास ने कहा, “एक दिन, उन्होंने मुझसे कहा कि, वह या तो (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले पीएम होंगे.”
कुमार विश्वास ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि पंजाब सिर्फ एक राज्य नहीं है वह एक भावना है. मैंने पहले उनसे कहा था कि अलगाववादी और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हुए लोगों का साथ न लें. तो केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा.’
कुमार विश्वास ने कहा, ‘मैंने उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले, पिछले चुनाव में और उसने कहा था कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर.’