दुखद: नहीं रहे रामायण के रावण!

नहीं रहे “रामायण के रावण” अरविन्द त्रिवेदी

दिल्ली- आज न सिर्फ कलाकार जगत बल्कि देश के अन्य लोगों के लिये भी एक बुरी खबर आई जिसमें अस्सी व नब्बे के दशक के चर्चित टीवी सीरियल रामायण में ” रावण ” का अहम किरदार निभाने वाले मशहूर टीवी अभिनेता अरविन्द त्रिवेदी अब हमारे बीच नहीं रहे, बीती रात हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक वो लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, जिसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन दिल के मरीज होने के चलते रात को अचानक आये हार्ट अटैक से वो बच नहीं सके और बीती रात उन्होने अंतिम सांस ली। उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने खुद उनकी मृत्यु की पुष्टि की।

“रावण ” को जीवंत कर गये अरविंद त्रिवेदी

मूलत: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के रहने वाले व रामानंद सागर के चर्चित टीवी सीरियल में रामायण का किरदार निभाने वाले टीवी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी वाकई एक अद्भुद कलाकार थे, इस बात में कोई गुंजाईश नहीं कि उन्होने रामायण के अपने किरदार रावण को जीवंत कर दिया था। उनकी प्रसिद्दी कुछ ऐसी थी कि रावण के अपने किरदार के चलते, जब उनका कार्यक्रम टीवी पर आता था तो लोग उनके संवाद सुनने के लिये अपने सारे काम छोड़ देते थे। वो न सिर्फ हिन्दी टीवी जगत बल्कि गुजराती टीवी जगत के भी मशहूर कलाकार थे। उन्होने अपने जीवन के 40 वर्ष गुजराती टीवी जगत को दिये थे। निश्चित रूप से वो अपने अभिनय व काबिलियत की वजह से अपने चाहने वालों को हमेशा याद आते रहेंगे।

About Post Author