दिल्ली के सरकारी स्कूल के बाहर छात्रों की झड़प में चली गोलियां, एक युवक की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के एक सरकारी स्कूल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की, दिल्ली के द्वारका नॉर्थ से सामने शनिवार को एक सरकारी स्कूल के बाहर किसी बात को लेकर छात्रों में झड़प के दौरान गोलियां चलीं, इसमें एक युवक बुरी तरह घायल हुआ, जिसकी बाद में हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

रिपोर्टस के मुताबिक, अक्षय पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में और परिचित भी शामिल हो गए थे. इसी दौरान वहां गोलियां चल गईं, जिससे खुर्शीद नाम के लड़के को गंभीर चोट आई. खुर्शीद को नजदीकी तारक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

हत्या और हथियार एक्ट के तहत मामला दर्ज-

पुलिस ने हत्या और हथियार एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में पता चला कि खुर्शीद पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी का नाम साहिल है. पुलिस ने तफ्तीश के बाद साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या के लिए यूज ​की गई गन भी बरामद कर ली गई है. साहिल की उम्र 19 साल बताई जा रही है और वह नगली डेयरी इलाके का रहने वाला है।

About Post Author