ऊंची कूद मे कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने शंकर उन्होंने इस शानदार जीत के बाद कहा की मेरे लिए कांस्य पाना सपना सच होने जैसा हैं | मैं खुश हूँ की यंहा से वापस कुछ लेकर जाऊंगा | अंतिम समय में हाईकोर्ट के आदेश पर एथलेटिक्स टीम में शमिल किए गए तेजस्विन शंकर बुधवार देर रात इतिहास रच दिया |राष्ट्रीय रिकाँड धारी तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर की उचाईं पहले ही प्रयास मे लांघ दी | बाहामास के डोनाल्ड थामस और इंगलेंड के जोएल क्लार्क ने भी 2.22 मिटर की ऊंचाई लांघी मगर उन्होंने एक से ज्यादा प्रयास में यह किया | नियम के मुताबिक समान ऊंचाई हो तो कम प्रयास वाले एथिलट को विजेता घोषित किया जाता है | न्यूजीलेन्ड के हमीश केरने ने 2.25 मीटर की ऊंची छलांग लगा कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया | जबकि आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिचेल स्टार्क के भाई ब्रेडन स्टार्क ने रजत जीता !