खौफ पैदा करने की कोशिश
धनबाद- प्रदेश में नक्सलियों ने एक बार फिर अपना कहर बरपाने की कोशिश की है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नक्सलियों ने धनबाद रेलवे डिवीजन के पास धमाका करके रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है।आपको बताते चलें कि रेलवे ट्रैक में ब्लास्ट धनबाद रेलवे डिवीजन के पास चिचाकी और कर्माबाद रेलवे स्टेशन में धमाका किया गया है। खबर के मुताबिक धमाके की सूचना मिलने के बाद कई ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया. ब्लास्ट के कारण हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को भी बंद कर दिया है। ये हमला नक्सलियों की हताशा को दिखाता है, लम्बे वक्त से हाशिये पर चल रहे नक्सलियों ने बम ब्लास्ट करके एक बार लोगों को डराने के लिये ट्रेन को दुर्घटना ग्रस्त करने की साजिश रची है।
रेलवे ने बदले कई ट्रेनों के रूट
रेलवे ट्रैक में नक्सलियों द्वारा की गयी इस दुस्साहसिक वारदात के बाद फिलहाल रेलवे और यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। इसी का असर है की ब्लास्ट के बाद रेलवे की ओर से एहतियातन इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के आवागमन को नियंत्रित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित बुधवार देर रात इस लाइन में ब्लास्ट हुआ. हालांकि, जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हादसे में रेलवे ट्रैन को कोई खास नुक्सान नहीं पहुंचा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज के कई ट्रेनों का परिचालन इस रुट से रोक दिया गया है। परिचालन के बाधित होने से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है, कई यात्री बस से अपना सफऱ कर रहे हैं तो कई यात्री घूमकर जाने को मजबूर हैं। फिलहाल अभी कितने दिन ट्रैक बाधित रहेगा इस बारे में कोई निश्चित बात नहीं कही जा सकती है।