जहांगीरपुरी दंगे का मामला अब सियासी रूख लेने लगा है, जहांगीरपुरी को लेकर बुधवार की सुबह से ही बीजेपी और दूसरे दल के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। इस जंग में दोपहर बाद कांग्रेस भी कूद गई।
बता दे कि, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाने और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्ऱवाई जारी रखने पर आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला।
राहुल गांधी ने ट्विट कर साधा निशाना-
राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है. इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे. जिससे भविष्य में नौकरियों का और नुकसान होगा, इसलिए नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो’.