रॉयल एनफील्ड इस साल जल्द ही अपनी कई नई बाइक्स लॉन्च करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर पिछले साल कंपनी ने ये खुलासा किया था कि आने वाले 7 साल में कंपनी अपनी 28 नई बाइक्स लॉन्च करेगा। इसका मतलब ये है कि कंपनी हर 3 साल में अपनी कई बाइक्स लॉन्च करेगा।
2022 में लॉन्च होने वाली Royal Enfield अपकमिंग बाइक्स :
Royal Enfield Scram 411 –
इस साल रॉयल एनफील्ड अपनी पहली नई स्क्रैम 411 लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 2.03 रुपए से शुरू होगी। खास बात ये है कि ये हिमालयन का किफायती वेरिएंट है। हिमालयन की तरह इस बाइक में 411cc सिंगल-सिलेंडर, SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाता है। ऐसे में इसको 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Royal Enfield Hunter 350
इसके अलाव कंपनी की Meteor 350 और न्यू जनरेशन Classic 350 के बाद नए जे-सीरीज़ लॉन्च की जानी है। ये Hunter 350 कंपनी तीसरी बाइक होगी। ये बाइक खास कर युवाओं के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें एक रेट्रो रोडस्टर होगा। इसके अंदर 349cc सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा। जो 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। ये नई बाइक जून में लॉन्च हो सकती है।
Royal Enfield Super Meteor 650
350cc सेगमेंट में कई पॉपुलर बाइक्स आने के बाद अब 650cc सेगमेंट को टारगेट किया जा रहा है। हालांकि Royal Enfield Super Meteor 650 को पहले भी कई बार भारत में देखा जा चूका है। इस बाइक में इंटरसेप्टर 650 से इसे 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। वहीं इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जाएगा। ये बाइक अगस्त तक लॉन्च की जा सकती है।