नई दिल्ली: देश के सर्वोच्चय न्यायालय में खाली पड़े पदों पर होने वाली भर्तीयों को लेकर चीफ जस्टिस एनवी रमना ने एक बार फिर कहा कि जजों के खाली पदों की भर्ती के लिए हाईकोर्ट कॉलेजियम जल्दी से जल्दी उपयुक्त नामों की सिफारिश भेजे ताकि समय रहते रिक्तियां भरी जा सकें।
बता दे की, CJI रमना ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में सभी चीफ जस्टिस को भेजे पत्र के बारे में याद दिलाते हुए कहा कि, तब भी आप लोगों से अपील की गई थी कि जजों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज की जाए।
न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए भेजे जा रहे नाम-
उन्होने कहा की, न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नाम भेजने के लिए सामाजिक विविधता का ध्यान भी रखें। कुछ हाईकोर्ट ने तो बहुत जबरदस्त काम किया, सबके सामूहिक प्रयास का ही असर है कि सालभर के भीतर 126 जजों की विभिन्न हाईकोर्ट में नियुक्ति संभव हो पाई. 50 और जजों की नियुक्ति जल्दी ही होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट को 9 जज एक साथ मिले और दस हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस मिले।