बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
दिल्ली- प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कमर कस चुकी बीजेपी ने आज अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज बीजेपी आलाकमान ने लिस्ट जारी करते हुये ऐलान किया कि प्रदेश के फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ाया जायेगा। इस लिस्ट में प्रयागराज की सिराथू विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव लड़ाया जायेगा। बीजेपी के क्द्दावर नेता व सरधना सीट के मौजूदा विधायक संगीत सिंह सोम की सीट बरकरार रहेगी, उन्हें उसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जायेगा तो उधर कैराना की सीट से पूर्व सांसद स्वर्गीय हूकुम सिंह की पुत्री मृगांका सिंह को कैराना से एक बार फिर मौका दिया गया है।
मथुरा से श्रीकांत शर्मा तो हस्तिनापुर से दिनेश खटिक मैदान में
कई दिन बाद खत्म हुई कश्मकश के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा सभी चालें निर्धारित करते हुये हस्तिनापुर दिनेश खटिक को टिकट दिया गया है। उधर फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबूलाल को विधानसभा का टिकट दिया गया है। आगरा ग्रामीण से कद्दावर बीजेपी नेता बेबी रानी मौर्य को विधासभा का उम्मीदवार बनाया गया है। सहारनपुर से जयपाल सिंह को बीजेपी ने चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है, तो वहीं देवबंद से ब्रजेश सिंह रावत को विधानसभा का टिकट दिया गया है। आगरा कैंट से जहाँ जीएल धर्मेश विधानभा चुनाव लड़ेगे, तो वहीं ऊर्जा मत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा की अपनी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। गाजियाबाद से अतुल गर्ग को विधानसभा का उम्मीदवार बनाया गया है, तो नोएडा से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह विधानसभा चुनाव मैदान में होंगे।