जनपद में बेगाबू हुआ डेंगू
अमरोहा- जनपद में लगातार बढ़ते बुखार के मरीजों के बीच अब डेंगू बेकाबू हो गया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मादा एडीज मच्छर से होने वाली जानलेवा बीमारी डेंगू की जनपद में जबरदस्त लहर चल रही है। जनपद में अब तक 18 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इस जानलेवा बीमारी की वजह से आज जनपद के न्यायालय में लिपिक पर कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्र बताते हैं कि लिपिक को पहले सरकारी अस्पताल में दिखाया गया था, वहाँ से ठीक न होने के बाद उसका इलाज मुरादनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
जिम्मेदारों के मुताबिक हालात काबू में
अभी हाल ही में के न्यूज ने डेंगू के बढते प्रकोप के बारे में जब जिले के आला चिकित्साधिकारियों से बात की थी तो उन्होने कहा था, हालात काबू में हैं, सभी मरीजों पर हमारी नजर बनी हुई है, उनका इलाज जारी है लेकिन अचानक डेंगू से लिपिक की हुई मौत कहीं न कहीं उनके तमामों दावों की पोल खोल रही है। बहरहाल अब देखना ये है कि चिकित्सा अधिकारियों आने वाले वक्त में डेंगू पर कितना नियंत्रण कर पाते हैं।