केरल में आसमानी आफत में गई 26 लोगों की जान, PM मोदी ने की CM विजयन से बात

केरल में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य के कोट्टायम में 13 और इडुक्की 8 शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जबकि दर्जन भर लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच राहत बचाव कार्य में थल सेना और वायु सेना ने भी कमान संभाल ली है।  राज्य में हो रही भारी बारिश पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि लोगों को बारिश से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया है। पूरे राज्य में 105 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और अधिक शिविर शुरू करने की व्यवस्था की गई है।

बाढ़ में अब तक 21 लोगों की मौत

केरल में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। कोट्टायम में जहां 13 लोगों की मौत हुई है वहीं इडुक्की में आठ लोगों ने जान गंवाई है।

राहत शिविर लगाए गए : सीएम विजयन

राज्य में हो रही भारी बारिश पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि लोगों को बारिश से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया है। पूरे राज्य में 105 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और अधिक शिविर शुरू करने की व्यवस्था की गई है।

11 टीमें एनडीआरएफ की तैनात 

सीएमओ ने कहा कि पातनमिथिट्टा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर औल अलापुझा जिले में एनडीआरफ की 11 टीमें तैनात कर दी गई हैं। तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम में सेना की दो टीमें तैनात करने को कहा गया है। आपातकालीन की स्थिति में एयरफोर्स को स्टैंडबाय मोड में रहने को कहा गया है। वहीं NDRF की एक टीम भारी बारिश से प्रभावित एर्नाकुलम के मुवात्तुपुझ्हा पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

PM मोदी ने की CM विजयन से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की। घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

 

About Post Author