किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों में 17 मामलें की वापसी को दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के दौरान प्रर्दशनकारीयों पर दर्ज मामलों में  केजरीवाल सरकार ने बडी राहत दी है। राजधानी दिल्ली की पुलिस ने प्रर्दशनकारीयों पर दर्ज 17 मामलों को दिल्ली सरकार ने वापस लेने की मंजूरी दे दी है। इन मामलों में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा से जुड़ा हुआ एक मामला भी है।

जानकारी के अनुसार, ये मंजूरी कानून विभाग की राय लेने के बाद एलजी अनिल बैजल की ओर से गृहमंत्री सत्येंद्र जैने को 31 जनवरी को भेजी गई मामलों से संबंधित फाइल को मंगलवार को मंजूरी दे दी गई है।

एक हिन्दी अख्बार के अनुसार-
एक उच्च अधिकारी से प्राप्त जानकारी में ये बताया गया है कि, दिल्ली पुलिस ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 के दौरान दर्ज किए 54 मामलों में से 17 को वापस लेने का फैसला किया गया था. इन मामलों में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों और 25 ट्रैक्टरों के जरिए लाल किला पहुंचने का मामला भी है।

कोविड नियमों के उल्लंघन के मामले ज्यादा-

दर्ज 54 मामलों में अधिकतर मामले कोरोना नियमों और प्रोटोकॉल के उल्लंघन के संबंध में हैं, जिसमे कोरोना नियमों में उल्लंघन कर बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों पर सवार होकर यूपी के लोनी से दिल्ली में आने वाले किसानों पर भी पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था।

About Post Author