मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने तलाक को लेकर बड़ा ही विचित्र बयान दिया है, उन्होंने ने कहा कि, शहर में तीन फीसदी तलाक की वजह मुंबई का ट्रैफिक है। सड़कों और यातायात की स्थिति के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए अमृता फडणवीस ने यह बयान दिया। इस बयान के बाद कई लोग उनकी आलोचना कर रहे है।
अमृता फडणवीस के बयान परशिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अमृता फडणवीस का नाम लिए बिना उनके बयान पर कटाक्ष किया. चतुर्वेदी कई सोशल मीडिया यूजर्स में से एक थीं, जिन्होंने अमृता फडणवीस के बयान का मजाक उड़ाया है।
अमृता फडणवीस ने कहा, “क्या आप जानते हैं कि मुंबई में तीन फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम के कारण होते हैं क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं?’ साथ ही उन्होंने कहा कि, वह सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक में फंसने से व्यक्तिगत रूप से परेशान हैं। उन्होंने कहा, ‘भूल जाओ कि मैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हूं. मैं आपसे एक महिला के रूप में बात कर रही हूं. मैंने सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक का अनुभव किया है और वे हमें कैसे परेशान करते हैं.’
सोशल मीडिया पर बना मज़ाक-
प्रियंका चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का मजाक उड़ाया और मजाक में कहा कि बेंगलुरु के परिवारों को दावे के बारे में पढ़ने से बचना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘बेस्ट इलॉजिक ((il)logic) ऑफ़ द डे का पुरस्कार उस महिला को जाता है जो दावा करती है कि 3% मुंबईकर सड़कों पर ट्रैफिक के कारण तलाक दे रहे हैं. कृपया छुट्टी का ब्रेक लें… बेंगलुरु के परिवार कृपया इसे पढ़ने से बचें, आपकी शादियों के लिए घातक साबित हो सकता है.’