KNEWS DESK – बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। खबर है कि बीएसएफ के डीजी कोलकाता पहुंचे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के लोगों से अपील की कि वो शांति बनाए रखें और किसी भी उकसावे में न आएं।
ममता बनर्जी ने लोगों से की अपील
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के मामले में टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इसमें विदेश मंत्रालय जवाब देगा, ये उनका मामला नहीं है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार के संपर्क में हैं। हम वही करेंगे, जो भारत सरकार हमसे कहेगी। मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और लोगों से अपील करती हूं कि वे ऐसा कुछ भी न पोस्ट करें, जिससे यहां हिंसा भड़के।
शेख हसीना ने छोड़ा बांग्लादेश
बांग्लादेश के कई समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया है। शेख हसीना के ये कदम अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे प्रदर्शनों के बाद उठाना पड़ा, जिसमें बीते दो दिनों में 106 से अधिक लोगों की मौत हो गई।