रिपोर्ट : शानू कुमार , ब्यूरो चीफ बरेली
बरेली, यूपी के बरेली में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर तस्वीर सामने आई है जिसमे एक पीड़ित मरीज जिसका बायां पैर फ्रैक्चर हो रखा है, उसको उसका दोस्त अपने गोद में उठाकर लेकर जा रहा है वजह सिर्फ इतनी है कि मरीज के लिए स्ट्रैचर ही नहीं मिला जिससे वह जा सकता, सवाल ये है कि इस तस्वीर से साफ जाहिर होता है कि आखिर बरेली में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति कितनी बदहाल है, जानिए इस रिपोर्ट में :-
दरअसल बरेली के जिला अस्पताल में मरीज अनुज का इलाज चल रहा है जिसमे उसका बायां पैर में फ्रैक्चर हो रखा है, मरीज अनुज के मुताबिक वह काफी समय से अस्पताल के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसके पैर की हड्डी अभी तक नहीं जुड़ी, एक फ्रैक्चर में उसका दो बार प्लास्टर भी चढ़ चुका है लेकिन अभी भी हड्डी नहीं जुड़ी, जिसके लिए मरीज अनुज सोमवार को दोबारा फिर अस्पताल पहुंचा लेकिन उसको फिर निराशा हाथ लगी, जिसके बाद वह मायूस होकर लौट रहा था लेकिन जब वह वापस लौट रहा था उस समय उसको स्ट्रैचर की भी सुविधा नहीं मुहैया कराई गई जिसके बाद उसके साथ आया उसका दोस्त कुलदीप उसको अपनी गोद में उठाकर ले गया।
कहां गया था डॉक्टर साहब को दिखाने
कमरा नम्बर 8 में मरीज अनुज खुद को दिखाने के लिए आया था उसको जब वापस किया गया तो उसको अस्पताल के गेट तक जाने के लिए स्ट्रैचर तक की सुविधा नहीं दी गई जिससे वह परेशान होकर अपने दोस्त की गोदी में गया तब जाकर उसको बाहर रिक्शा मिला।
स्वास्थ्य विभाग के कागजी दावे हुए फेल साबित
वैसे तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार दावे करते हैं कि सभी सुविधाओं को जनता को मुहैया कराया जा रहा है लेकिन आलम यह है कि पैर में फ्रैक्चर मरीज को स्ट्रैचर की सुविधा तक नहीं मिल रही अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आखिर बरेली के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी क्या कर रहे हैं।