टीवीएस मोटर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर का जारी किया टीजर, जानिये विस्तार में

KNEWS DESK :- आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद किया गया है|सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर रही है| टीवीएस मोटर अपनी  iQube के बाद अपने दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Creon को 23 अगस्त को दुबई में एक कार्यक्रम में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जो Creon  कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर बेस्ड है|

लुक और डिजाइन;-

लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने खुलासा किया है कि क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडर्न डिजाइन फीचर्स जैसे वर्टिकल एलईडी हेडलाइट यूनिट के साथ-साथ शार्प एप्रन पैनल के साथ पेश किया जायेगा। साथ ही एक वीडियो में,कंपनी ने बताया है| कि आगामी क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर को एडवांस्ड कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा जिसके द्वारा इसे स्मार्टवॉच के साथ जोड़ सकते हैं| वीडियो से लग रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉक और अनलॉक करने जैसे काम स्मार्टवॉच पर एक एप के जरिए दूर से की जा सकती हैं।

मोटर और स्पीड:-

TVS मोटर ने अभी  Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। पांच साल पहले प्रदर्शित क्रेओन कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 11.76 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस था। टीवीएस ने बताया था | कि यह महज 5.1 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। उम्मीद है कि टीवीएस मोटर में क्रेओन के प्रॉडक्शन वर्जन के लिए एक समान इलेक्ट्रिक मोटर होगा जो अधिकतम 15.7 बीएचपी का पावर जेनरेट कर सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 किलोमीटर होने की संभावना है और लगभग 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड की उम्मीद है।

फीचर्स :-

Creon-आधारित ई-स्कूटर स्पोर्टियर, फीचर्स से भरपूर होने की उम्मीद है।इसे आने वाले त्योहारी सीजन से पहले आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा।

About Post Author