ट्रायंफ की नई Triumph Thruxton 400 बाइक टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – बजाज-ट्रायम्फ के ज्वाइंट वेंचर ने 5 जुलाई, 2023 को भारतीय बाजार में स्पीड 400 रोडस्टर को लॉन्च किया था| कंपनी ने हाल ही में स्क्रैम्बलर 400 एक्स को पेश किया है, जिसे स्पीड 400 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवेलप किया गया है| पहले ही यह अनुमान लगाया गया था कि यह ज्वाइंट वेंचर एक ही प्लेटफार्म पर कई नई मोटरसाइकिलें पेश करेगी| ट्रायम्फ की एक नई 400cc बाइक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है| आपको बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Triumph Thruxton R review - RideWithPeaks Bike reviews

डिजाइन

स्पीड 400 वाले प्लेटफॉर्म पर डेवलप एक नए मॉडल को विदेशी धरती पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, यह मोटरसाइकिल बड़ी ट्रायम्फ थ्रक्सटन 1200 की तरह दिखती है| नई मोटरसाइकिल का नाम ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 हो सकता है| मोटरसाइकिल के पहियों, बार-एंड मिरर, गोल एलईडी हेडलाइट और फ़्यूल टैंक सहित कई डिजाइन एलिमेंट्स को स्पीड 400 मॉडल के साथ शेयर किया गया है| इसके अलावा, मोटरसाइकिल में समान अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मफलर और 17 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है|

हार्डवेयर

इसमें सबसे बड़ा बदलाव एक कैफे रेसर फ्रंट काउल का मौजूद होना है| ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 अधिक एग्रेसिव फुटपेग, एक कॉम्पैक्ट रियर एलईडी टेल-लैंप और नीचे की ओर दिए गए इंडिकेटर्स के साथ आता है| मोटरसाइकिल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक के साथ आती है|

मोटरसाइकिल में वही सिंगल-पीस सीट दी गई है, जो स्पीड 400 में भी मिलती है| इसमें फुली अपडेटेड स्क्वायर शेप पिलियन ग्रैब रेल दी गई है| इस मोटरसाइकिल के 17 इंच व्हील्स के साथ पिरेली रोसो 3 रबर टायर दिए गए हैं| जो इंटरनेशनल-स्पेक स्पीड 400 में मिलने वाले रबर टायर के समान हैं| भारत-स्पेक मॉडल में स्थानीय ब्रांड एमआरएफ या अपोलो के रबर टायर मिल सकते हैं, जो कि स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X में मिलने वाले टायर के समान है|

पावरट्रेन 

इसमें 398cc, सिंगल-सिलेंडर TR-सीरीज़ इंजन मिलने की संभावना है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है| यह इंजन 8,000rpm पर 40bhp पॉवर और 6,500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है| इस मोटरसाइकिल डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा| ट्रायम्फ इसमें अधिक आक्रामक एक्सपीरियंस देने लिए इसके डाइनल ड्राइव गियरिंग में कुछ बदलाव कर सकती है|

About Post Author