KNEWS DESK – बजाज-ट्रायम्फ के ज्वाइंट वेंचर ने 5 जुलाई, 2023 को भारतीय बाजार में स्पीड 400 रोडस्टर को लॉन्च किया था| कंपनी ने हाल ही में स्क्रैम्बलर 400 एक्स को पेश किया है, जिसे स्पीड 400 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवेलप किया गया है| पहले ही यह अनुमान लगाया गया था कि यह ज्वाइंट वेंचर एक ही प्लेटफार्म पर कई नई मोटरसाइकिलें पेश करेगी| ट्रायम्फ की एक नई 400cc बाइक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है| आपको बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं|
डिजाइन
स्पीड 400 वाले प्लेटफॉर्म पर डेवलप एक नए मॉडल को विदेशी धरती पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, यह मोटरसाइकिल बड़ी ट्रायम्फ थ्रक्सटन 1200 की तरह दिखती है| नई मोटरसाइकिल का नाम ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 हो सकता है| मोटरसाइकिल के पहियों, बार-एंड मिरर, गोल एलईडी हेडलाइट और फ़्यूल टैंक सहित कई डिजाइन एलिमेंट्स को स्पीड 400 मॉडल के साथ शेयर किया गया है| इसके अलावा, मोटरसाइकिल में समान अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मफलर और 17 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है|
हार्डवेयर
इसमें सबसे बड़ा बदलाव एक कैफे रेसर फ्रंट काउल का मौजूद होना है| ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 अधिक एग्रेसिव फुटपेग, एक कॉम्पैक्ट रियर एलईडी टेल-लैंप और नीचे की ओर दिए गए इंडिकेटर्स के साथ आता है| मोटरसाइकिल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक के साथ आती है|
मोटरसाइकिल में वही सिंगल-पीस सीट दी गई है, जो स्पीड 400 में भी मिलती है| इसमें फुली अपडेटेड स्क्वायर शेप पिलियन ग्रैब रेल दी गई है| इस मोटरसाइकिल के 17 इंच व्हील्स के साथ पिरेली रोसो 3 रबर टायर दिए गए हैं| जो इंटरनेशनल-स्पेक स्पीड 400 में मिलने वाले रबर टायर के समान हैं| भारत-स्पेक मॉडल में स्थानीय ब्रांड एमआरएफ या अपोलो के रबर टायर मिल सकते हैं, जो कि स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X में मिलने वाले टायर के समान है|
पावरट्रेन
इसमें 398cc, सिंगल-सिलेंडर TR-सीरीज़ इंजन मिलने की संभावना है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है| यह इंजन 8,000rpm पर 40bhp पॉवर और 6,500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है| इस मोटरसाइकिल डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा| ट्रायम्फ इसमें अधिक आक्रामक एक्सपीरियंस देने लिए इसके डाइनल ड्राइव गियरिंग में कुछ बदलाव कर सकती है|