टोयोटा ने पेश की रुमियन एमपीवी, जानिये कितनी है कीमत

KNEWS DESK :- भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी अपनी-अपनी कारें बिक्री के लिए पेश करती रहती हैं| टोयोटा ने बजट में अपनी कार रुमियन एमपीवी को पेश किया है| अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार रुमियन एमपीवी के फीचर्स को कीमत को जान लें| आइये आपको विस्तार से बताते हैं|

टोयोटा ने लॉन्च की एमपीवी

कंपनी की ओर से रुमियन एमपीवी को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक रुमियन को कुल छह वैरिएंट में पेश किया गया है। जिनमें से पांच पेट्रोल और एक वैरिएंट सीएनजी का है।

फीचर्स 

कंपनी की ओर से रुमियन में 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टोयोटा आई कनेक्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, ईएसपी, ड्यूल टोन इंटीरियर, वुडन फिनिश डैशबोर्ड जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

एमपीवी का लुक और डिज़ाइन 

कंपनी ने रुमियन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। जिससे इसका लुक मारुति अर्टिगा से अलग है | इसमें एक अलग ग्रिल दी गई है जो इनोवा से प्रेरित है। इसके फ्रंट बम्पर भी अलग हैं और एयर डैम के लिए क्रोम सराउंड मिलता है। साइड प्रोफाइल में इसमें सिर्फ एक ही बदलाव देखने को मिलता है, वह है अलॉय व्हील्स। इसके अलॉय व्हील्स को दो-टोन मशीनी फिनिश में तैयार किया गया है।

इंजन 

टोयोटा ने रुमियन को दो पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया है। इनमें पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्शन दिया हैं। दोनों ही ऑप्शन में 1.5-लीटर, चार सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 101 बीएचपी और 136.8 एनएम का टॉर्क देता है। सीएनजी मोड में इस इंजन से एमपीवी को 86.63 बीएचपी की पावर मिलती है। स्टैंडर्ड तौर पर दोनों पावरट्रेन को पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। पेट्रोल पावरट्रेन में ऑप्शन के तौर पर छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। कंपनी पेट्रोल वर्जन के लिए 20.51 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वर्जन के लिए 26.11 किमी प्रति किलोग्राम की माइलेज का दावा कर रही है।

एमपीवी की कीमत 

कंपनी ने टोयोटा रुमियन की एक्स शोरुम कीमत की शुरुआत 10.29 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वैरिएंट को 13.68 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी के अनुसार इसकी बुकिंग को शुरु कर दिया गया है। इसके लिए 11 हजार रुपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है। एमपीवी की डिलीवरी की शुरुआत कंपनी की ओर से 8 सितंबर से की जाएगी।

 

About Post Author