बेहद कम कीमत और बेहतरीन माइलेज वाली ये है टॉप 5 मोटरसाइकिल…

AUTO DESK, भारत दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार है। हमारे पास एंट्री-लेवल 100cc मॉडल से लेकर लीटर-क्लास सुपरबाइक तक बिक्री पर मोटरसाइकिलों की एक लंबी रेंज मौजूद है। मगर गौर करने वाली बात ये है कि 28% हिस्सेदारी के साथ, 100 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट पूरे दोपहिया उद्योग में सबसे बड़ा कंट्रीब्यूटरी है। तो इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लाये है टॉप 5 बेस्ट अफोर्डेबल 100cc बाइक…

Hero HF 100

इस लिस्ट में पहली पोजीशन पर है Hero HF 100 जो की इस रेंज में सबसे सस्ती बाइक है| इस बाइक की एक्स शोरूम में कीमत करीब 57,000 रूपए है| बात करें अगर इस बाइक की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 7.9 bhp और 8.05 Nm का टार्क देता है| और इसी के साथ इसमें 4 गियर देखने को मिलते है|

HF 100

TVS Sport

दूसरे नंबर पर आती है  TVS Sport में की शुरुआती कीमत 58,981 रुपये है। इस मोटरसाइकिल में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

TVS Sport Price, Images, Mileage & Reviews

Hero HF Deluxe

तीसरे स्थान पर है Hero HF Deluxe की एक्स-शोरूम कीमत 60,760 रुपये से 67,208 रुपये है। यह 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 7.9 bhp और 8.05 Nm का टार्क पैदा करता है। यह 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

Hero HF Deluxe Price - Images, Colours & Reviews-91Wheels

Honda Shine 100

होंडा की नई 100cc पेशकश की कीमत 64,900 रुपये, एक्स-शोरूम है। नई Honda Shine 100 में 98.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 7.2 bhp और 8.05 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

New Honda Shine 100 Price, Mileage, Shine 100cc Images, Colours

Bajaj Platina

Bajaj Platina 102cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया है जो 7.7 bhp और 8.30 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। Bajaj Platina 100 की एक्स-शोरूम कीमत 65,856 रुपये है|

Bajaj Platina Comfortec 100 Bike at Rs 47155 | New Items in Unnao | ID:  19525230855

About Post Author